Jaunpur News: जनपदवासी सांसद से न मिल पाने की शिकायत पिछले एक दशक से झेल रहे हैं। यहाँ शेर पे सवा शेर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जनता से दूर रहने की शिकायत पर 2014 में मतदाताओं ने भाजपा से सांसद रहे डा. कृष्ण प्रताप सिंह को नकारने के बाद 2019 में सपा बसपा गठबंधन से श्याम सिंह यादव को बसपा से सांसद बनाया लेकिन वह उनसे बढ़कर निकले।
वह तो पूरे कार्यकाल में कंफ्यूज रहे कि सांसद जी किस दल में हैं। वही एकलौते जनप्रतिनिधि रहे जो हर कुछ दिनों अपने दल के नेताओं को छोड़ सभी दलों के सर्वोच्च नेताओं से मुलाक़ात करते रहे। चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव संग तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहे। अपने दल की मुखिया को छोड़कर जिले में पिकनिक दौरे पर आने पर क्षेत्र में यदा-कदा दिखकर तस्वीरें वायरल करते रहे।
यह भी पढ़ें... Jaunpur News: छुट्टा सांड़ के आतंक से गोवंश पालक भयभीत
मतदाताओं ने 2024 में इनको नकारने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा को सांसद बनाया। इनका भी हाल शेर पे सवा शेर वाला ही रहा। यह जिस दल से चुने गये, उस दल से ज्यादा अपने बनाये हुये दल की गतिविधियों व प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं। इनसे सम्पर्क जनता तो दूर जिस पार्टी से सांसद बने हैं, उसके कार्यकर्ता भी मुख्य अतिथि की तरह ही मुलाक़ात करने का सौभाग्य समझते हैं।
Repoted By: Tamir Hasan