Jaunpur News: बेसहारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना प्रशंसनीय: गीता

Jaunpur News
By -

Jaunpur News
  • महिला दिवस पर लायंस क्लब राॅयल ने बांटी सिलाई मशीन किया मातृ-शक्तियों का सम्मान

Jaunpur News: बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराना अति प्रसशंनीय है साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सार्थक पहल है यह उदगार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा नगर के एक होटल में आयोजित महिला सम्मान एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने व्यक्त किया।

उन्होंने कहा क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाली मातृशक्तियो का सम्मान करना भी प्रसशंनीय है! क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा महिला दिवस सिर्फ एक दिन नही अपितु महिलाओं को हमेशा सम्मान देने की दिशा में एक कदम है शक्ति, विद्या, विवेक एवं धन प्रदान करने वाली दैवीय शक्तियां भी मातृशक्ति है! क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर ने कहा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के अधिकारों उन्हें सशक्त बनाने, लैंगिक समानता के प्रति लोगों को जागरूक करता है। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा महिलाओं को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गीता बिन्द एवं क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया पूजा सोनकर ने ध्वज वंदना किया कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय सोनकर ने व सभी के प्रति धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक विनीत गुप्ता ने व्यक्त किया। क्लब द्वारा कार्यक्रम में दो बेसहारा 

विधवा महिलाओं आकांक्षा गुप्ता व अलका अग्रहरि को मुख्य अतिथि द्वारा सिलाई मशीन प्रदान कराया गया तत्पश्चात समाज में अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाली मातृशक्तियों उर्वशी सिंह, प्रीति गुप्ता, रजनी साहू को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही क्लब की  परिवार के साथ साथ रोजगार व अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय महिलाओं रीता कश्यप,नेहा सेठी, अनीता गौड़, प्रियंका गुप्ता, दीपशिखा चौरसिया पूजा सोनकर को माल्यार्पण कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक चेयरपर्सन प्रीति गुप्ता,संजीव साहू, श्रृद्धा साहू,सन्तोष अग्रहरि, प्रियंका जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, आशीष गुप्ता, अस्मिता गुप्ता,डा.विष्णु गौड़, ममता साहू,राजेन्द्र स्वर्णकार, अजय मोदनवाल, रीतू सेठ,प्रियंका विश्वकर्मा,विभा गुप्ता, अंशू श्रीवास्तव, एकता गुप्ता, निहारिका बरनवाल, अभिषेक जायसवाल, प्रगति कशौधन इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Reported by: Shubhanshu Jaiswal

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!