Jaunpur News: चैत्र नवरात्र के बाद एकाद्वशी के दिन ओलन्दगंज में स्थित चौरा माता मंदिर धर्माश ट्रस्ट का वार्षिक श्रृंगार हुआ जहां माता जी का श्रृंगार करके उनको एक अलौकिक रूप दिया गया। इस दौरान जिलाजीत द्विवेदी ने माता जी का पूजा-पाठ कराकर 56 भोग चढ़ाया।
मंदिर कमेटी के लोगों ने भंडारे का भी आयोजन किया जहां चौरा माता का पूजा पाठ करने के उपरान्त वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगारोत्सव में जनपद के डॉक्टरों सहित सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से आये लोगों का मंदिर के प्रबंधक महेंद्र नाथ सोनकर एवं कोषाध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने चुनरी ओढ़ाते हुये प्रसाद देखकर सम्मानित किया। माता के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें... Jaunpur News: ऐतिहासिक काली-अन्नपूर्णा-चौरा माता का हुआ भव्य श्रृंगार
इस अवसर पर महामंत्री शम्भूनाथ गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, मनीष गुप्ता, कुलदीप जायसवाल, राहुल जायसवाल, राजू गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, आशू गुप्ता, आशू जायसवाल, बंटी साहू, विवेक अग्रहरी, अभिषेक अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, वैभव वर्मा, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, हर्ष जायसवाल, सौरभ जायसवाल, आकाश जायसवाल, कुनाल राय, गोलू, प्रथम, जिगर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Reported by: Vaibhav Verma