Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्री गणपति पूजा महासमिति का 20वाँ पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

  • समस्त पूजन समितियों को किया गया पुरस्कृत

विवेक वर्मा
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति का 20वाँ पुरस्कार वितरण समारोह रविवार की देर शाम उर्दू बाजार में सम्पन्न हुआ। जिसमें बीते वर्ष श्री गणेश पूजनोत्सव में सहभागिता निभाने वाली समस्त पूजन समितियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन के साथ-साथ विशिष्टजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके पं. अवधेश चतुर्वेदी के मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि श्री गणपति पूजा महासमिति से मेरा पुराना नाता व लगाव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रमुख समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की भव्यता को देखकर गदगद होते हुए कहा कि महासमिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतने सुन्दर ढंग से कार्यक्रम को आयोजित किया। पूजन समितियों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अपने आप में सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से सार्वजनिक रूप से श्री गणेश पूजनोत्सव का विस्तार हो रहा है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यह वृहद रूप लेगा। शोभा यात्रा में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था श्री गणेश मित्र मण्डल रसूलाबाद, श्री सार्वजनिक गणेश बाल संस्था बेगमगंज एवं श्री विघ्नहर्ता पूजन समति वाजिदपुर उत्तरी ने अपना स्थान बनाया।

पूजन पण्डाल (शहरी) में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था श्री शिवशक्ति बाल गणेश संस्था ईशापुर, श्री विनायकम् गणेश पूजनोत्सव सिटी स्टेशन एवं श्री हनुमंतेश्वर शिवालय गणेश पूजनोत्सव रासमण्डल ने अपना स्थान बनाया। पूजन पण्डाल (ग्रामीण) में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था श्री सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति गौराबादशाहपुर, जय बुढ़ऊबाबा गणेश पूजा समिति धर्मापुर एवं नवयुवक गणेश पूजन समिति पतहना रही। वहीं श्री संकट मोचन गणपति संस्था रुहट्टा को अनुशासन एवं श्री शिवशक्ति गणपति संस्था ताड़तला को दैनिक मार्ग सजावट के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया। समस्त पूजन समितियों को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विसर्जन में सहयोग करने वाले समस्त समाजसेवी संगठन एवं विशिष्टजनों के साथ-साथ उपस्थित पत्रकार बंधु एवं सभासदगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मण्डल के सदस्य सोम कुमार वर्मा, राधेरमण जायसवाल, अमर सेठ, दिलीप शुक्ला पत्रकार को सम्मानित किया गया। अतिथियों, पूजन समितियों एवं आगन्तुकों का स्वागत अध्यक्ष संजय जाण्डवानी ने किया। नवीन सिंह ‘वसगोती’ संयोजक, अरशद कुरैशी व महासचिव दीपक जावा ने आगामी श्री गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर पूजन समितियों को दिशा निर्देश दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिन्स सेठ कोषाध्यक्ष, विशाल खत्री उपाध्यक्ष, आनन्द उपाध्याय, आशीष बोस, आदर्श सेठ, संतोष पाण्डेय, शशिकेश साहू, अखिलेश मौर्य, मुकेश साहू, तहसीलदार यादव, सलमान मलिक, कार्तिक सिंह, मनोज मौर्य, राकेश सेठ, विवेक यादव, चन्द्रेश यादव, अजय यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर मनोज मिश्रा अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति, संजय सेठ जेब्रा, संजय अस्थाना पत्रकार, शशांक सिंह रानू, मनोज तिवारी, डा. अतुल प्रकाश यादव, राजबहादुर यादव, शिवा सिंह, अशोक एडवोकेट, गणेश साहू, दिलीप तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव एडवोकेट ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular