Sunday, April 28, 2024
No menu items!

स्वास्थ्य शिविर में 214 मरीजों का हुआ उपचार

  • मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा के बर्लास हाल में शनिवार की सुबह मिर्ज़ा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्रबंधक कहकशा खान ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया जिसमें ग्रामीणों व महाविद्यालय के प्रवक्ता व छात्रों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डा. एस शेख व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मारिया फारूकी ने अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का जांच कर आवश्यक उपचार किया। इसके पहले महाविद्यालय के सचिव मिर्ज़ा अज़फ़र बेग ने टीम के साथ सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य एनपी उपाध्याय, प्राचार्य मो. आमिर सिद्दीकी, आशीष अस्थाना, प्रधानाचार्य नौशाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत में उक्त महाविद्यालय की प्रबंधक कहकशां खान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
शिविर में मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मिर्जा अशरफ बेग ने चिकित्सकीय टीम का स्वागत किया। कॉलेज की प्रबंधक कहकशां खान ने शिविर में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय, डीएलएड के प्राचार्य मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, प्रवक्ता आशीष अस्थाना, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान समेत अध्यापक अभिभावक व गणमान्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular