Sunday, April 28, 2024
No menu items!

28वां वार्षिक मूर्ति पूजा, स्थापना दिवस व श्रृंगारोत्सव का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग (ओवरब्रिज के बगल) के पास स्थित श्री माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 28वॉ वार्षिक मूर्ति पूजा, स्थापना दिवस एवं श्रृंगारोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को विद्युत झालरों व फूल मालाओं से सजाया गया जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। दक्षिणा काली माता का श्रृंगार का दर्शन-पूजन करने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से लोग आए। मंदिर परिसर के आस—पास की महिलाओं ने आकर देवी गीत गाकर लोगों को भाव—विभोर कर दिया। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। काली माता के श्रृंगार में हवन, पूजन व पुण्य आहुति में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि मां काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनायश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन में प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है। आए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह व धन्यवाद वन्देश सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. लालजी प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार, विकास ठाकुर, अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दलसिंगार विश्वकर्मा, राजेंद्र सिद्धार्थ, विपिन सिंह, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, अभिनव मिश्रा, संतोष सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular