Sunday, April 28, 2024
No menu items!

निर्माणाधीन टंकी का छज्जा गिरने पर 4 श्रमिक घायल, दो की हालत गम्भीर

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जासोपुर बाजार में निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिरने से चार श्रमिक चपेट में आ गये जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ठेकेदार मौके से भाग खड़ा हुआ।
जानकारी के अनुसार जासोपुर में जल निगम विभाग से पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है और निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को अपरान्ह 3 बजे अचानक निर्माणाधीन छज्जा गिर पड़ा जिसकी चपेट में चार श्रमिक आ गये। बसीरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय चंदन व अतरही निवासी 30 वर्षीय सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा भी दो श्रमिकों को हल्की चोटें आई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में स्थानीय लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए करंजाकला स्वास्थ्य केन्द्र भेजे। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा है। मौके पर मामला बढ़ता देख ठेकेदार फरार हो गया। पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular