Monday, April 29, 2024
No menu items!

5 दिवसीय हनुमत कथा का शुभारम्भ 6 से, शुक्रवार की सुबह निकलेगी कलश यात्रा

  • 6 से 10 अक्टूबर तक होगी हनुमत कथा, 11 अक्टूबर को होगा विशाल भण्डारा

बिपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में श्री हनुमत कथा व भजन संध्या कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पंडाल की सजावट तथा कथा व्यास मंच बनकर तैयार है।वाराणसी एवं कलकत्ता के कारीगरों ने मंच, पंडाल की सजावट को भव्य रूप से सजाया है। शुक्रवार को प्रातः शीतला चौकियां से कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चत अपराह्न 3 तीन बजे से आरम्भ हुई हनुमत कथा सायं छ बजे तक होगी। इसके बाद भजन संध्या में भक्ति गीत गायक समा बांधेंगे। मां शीतला कार्यसमिति के तत्वावधान में शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में 6 से 10 अक्टूबर तक श्री हनुमत कथा होने के तत्पश्चात 11 अक्टूबर को विशाल भंडारा किया जाएगा।

विभिन्न देव स्थलों से आने वाले संत, महन्त, महामंडलेश्वर अपनी उपस्थिति से श्री हनुमत कथा की शोभा बढ़ाएंगे। भक्तगण श्री हनुमत कथा का रसपान चित्रकूट के तुलसी पीठ पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के उत्तराधिकारी रामचन्द्र जी महाराज के मुखार बिंदु से करेंगे। कथा व्यास से रामचन्द्र जी महाराज 5 दिनों तक श्री हनुमत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। प्रथम दिन मंच पर जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज अपनी उपस्थिति से भक्तों को दर्शन लाभ देंगे। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। आयोजक विनय त्रिपाठी ने बताया कि कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री आयेंगे। श्री हनुमत कथा को लेकर भक्तो में उत्साह बना हुआ है।

  • कथा में उपस्थित होकर ये बढ़ायेंगे शोभा

श्री हनुमत कथा में बद्रीनाथ धाम से यज्ञ सम्राट बाल योगेश्वरदास जी महाराज, अहमदाबाद से महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अखिलेश्वर दास जी महाराज, पंडोखर सरकार अनंत श्री विभूषण गुरू शरण जी महाराज, महंत राजू दास जी महाराज, किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, चित्रकुट तुलसी पीठ सेवा न्यास मदन मोहन दास उपस्थित होकर संत समागम का दर्शन लाभ देंगे।

  • भजन गायक बांधेंगे समां

कथा के दौरान भजन गायक भी भक्तों को भक्तिगीत पर भाव विभोर करेंगे। भोजपुरी गायक एक्स मनोज तिवारी, भजन गायक कन्हैया मित्तल, पदम श्री डा. सुनील जोगी कवि, भजन गायक खनिज देव चौहान, भजन गायक गोविंद शर्मा, भजन गायिका निशा शर्मा भजन गीत सुनाएंगे जिसे लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular