Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

ट्रेन में मिला 130 पैकेट अंग्रेजी शराब

चन्दन अग्रहरि/एखलाक खान
शाहगंज, जौनपुर। भगत की कोठी से कामाख्या जाने वाली ट्रेन में आरपीएफ ने लावारिस बैग में 130 पैकेट अंग्रेज़ी शराब बरामद किया। पुलिस शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्स्प्रेस ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां बोगी संख्या एस 10 के यात्रियों द्वारा आरपीएफ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा को सूचना दी कि बोगी में एक लावारिस बैग पड़ा।

सूचना पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने बैग को कब्जे में लेते हुए उसकी जांच की तो राजस्थान प्रांत में निर्मित रायल क्लासिक नाम की व्हिस्की का 130 टेट्रा पैक मिला। प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा ने मामले की जानकारी आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी को दी। मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक ने शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे रहे। बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। तीन जनपदों की सीमा होने के कारण देशी, विदेशी मदिरा आसानी से पहुंच रही है। लेकिन आबकारी विभाग में काफी समय से डटे जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ समान्य बताकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री हासिल कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular