Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में हुआ दादा—दादी सम्मान समारोह

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दादा दादी सम्मान समारोह हुआ। इस मौके पर कैलाशनाथ सिंह पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि सामाजिक परिवेश में जिस प्रकार नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन में गिरावट आ रही है, संस्कार लुप्त हो रहे हैं, ऐसे में सरस्वती शिशु मंदिर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का समावेश कर रहा है। आज का कार्यक्रम प्रेरणादायी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का सृजन कर अपने श्रेष्ठ जनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव विकसित किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य कमलेश जी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ अनुशासन एवं चरित्र निर्माण पर विशेष बल देता है। अपने अनुभव कथन में सम्मानित हुये डा. लल्लन सिंह ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर में बहुत ही सुखद एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।समारोह में लगभग 150 दादा-दादी का सम्मान हुआ। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलवामा घटना में शहीद हुये जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में आये आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular