Thursday, May 16, 2024
No menu items!

व्यक्ति से ज्यादा सेवा को महत्व देता है रोवर्स रेंजर्स: पूनम सिंह

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सोमवार को 5 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ में इकाई प्रभारी रेंजर्स पूनम सिंह ने ध्वज को फहराकर किया। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवयुवकों के लिए एक स्वयंसेवी गैर सरकारी आंदोलन है जो व्यक्ति से ज्यादा सेवा को महत्व देता है। राष्ट्रीय एकता और युवा वर्ग की शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण एक सशक्त माध्यम है। ट्रेनर रोहित विश्वकर्मा ने रोवर्स रेंजर्स आंदोलन के इतिहास को बताया। साथ ही प्रार्थना झंडा गीत नियमों की प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी आलोक प्रजापति समेत रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular