Sunday, April 28, 2024
No menu items!

चौपाल लगाकर समस्याओं की बनायी गयी सूची

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। ग्राम पंचायत चौपाल दिवस के तहत ग्यासपुर गांव के पंचायत भवन पर शुक्रवार को चौपाल का आयोजन हुआ जहां ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्याओं को लेकर सूची बनाई गई। खण्ड विकास अधिकारी अश्मिता सेन, स0 विकास अधिकारी उमेश चन्द्र द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अंसारी, एडीओ आइएसबी रामजी सिंह, एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी, ग्राम प्रधान चंदा देवी, प्रधान प्रतिनिधि मृत्युंजय यादव आदि मौजूद रहकर ग्रामीणों से सीधे रूबरू हुए।

खण्ड विकास अधिकारी अश्मिता सेन ने सरकार की तरफ से चल रही सारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से संक्षिप्त में चर्चा कीं। साथ में ग्राम पंचायत सचिव साजिद अंसारी को निर्देशित किया कि आवास, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड, संबंधित कर्मियों की सूची बनाई गई। ग्रामीणों से बताया कि जिनका भी कार्य करवाने में कोई कमी रह गयी थी, उसको दूर करके काम पूरा कराया जाएगा।

चौपाल में काफी संख्या में गांव के लोग आये। सभी ने अपनी समस्याओं को बताते हुए उसके निदान की मांग किया। साथ में नाली बनाने को लेकर प्रधान व सचिव को निर्देशित किया। लोगों को बताया कि सफाईकर्मियों की टीम छिड़काव के लिए बना दी गयी है जिससे गांवों में छिड़काव हो सकें, ताकि मच्छरों से कोई बीमारी न फैल सकें। इस अवसर पर घनश्याम सिंह, बबलू सिंह, अरविंद यादव, लालजी यादव, राधे यादव, राम जतन यादव, रामू यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular