Monday, April 29, 2024
No menu items!

व्यक्ति का उसके हुनर से होती है पहचान: बरसातू राम

किशोरियों को प्रशिक्षित करना सराहनीय कार्य: मुन्ने लाल
समाजसेवियों ने दो सिलाई मशीन संस्था को किया दान
अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड करंजाकला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकमीर मीरापुर में सामाजिक संस्था ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने संचालित ग्रामीण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (त्रैमासिक हुनर सेंटर) का उद्घाटन किया। ग्रामीण महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री बरसातू राम सरोज ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके हुनर से होती है। व्यक्ति को अपनी पहचान स्वयं बनानी चाहिए बगैर ज्ञान के मनुष्य धरती पर पशु के समान है। पॉलिथीन मुक्त करने हेतु किशोरियों द्वारा तैयार किया जा रहा बैग (झोला) समाज के लिए प्रेरक है। किशोरियों को सिलाई सीखने की सिलाई मशीन उपलब्ध कराया।
अभिमन्यु यादव पी०जी० कॉलेज लपरी के प्रबंधक मुन्ने लाल यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में किशोरियों व महिलाओं को जो शिक्षित और प्रशिक्षित करने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने एक सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र को देने का वादा किया। डीडीएस की संचालिका आरती सिंह व दिलरुबा परवीन ने कहा कि व्यक्ति बडा़ नहीं होता, बल्कि व्यक्ति के अंदर छिपी प्रतिभा बड़ी होती। यदि व्यक्ति ठान ले तो कोई भी काम असंभव नहीं है।
शिक्षक नेता प्रशांत मिश्रा व एडवोकेट रण बहादुर यादव ने कहा कि छोटे-छोटे रोजगार के माध्यम से आजीविका के अवसर अभी भी ग्रामीण अंचल में मौजूद है। केवल उन्हें सजोने और सवारने की जरूरत है जिससे वह स्वावलंबी बने। सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र यादव व राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि सामूहिक ताकत से समाज में बड़ा परिवर्तन किया जाना संभव है। किशोरियों द्वारा सामाजिक बुराई दहेज प्रथा, बाल विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कुपोषण समाप्त करने हेतु लगातार किया जा रहा प्रयास सराहनीय है।सोशल एक्टविस्ट राजेश व समूह की अध्यक्ष रचना ने कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं हैं। यदि महिलाओं व किशोरियों को अवसर मिले तो गांव समाज के साथ देश का नाम रोशन करेंगी।
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन रमेश यादव ने किया। इस अवसर पर बबीता, सुषमा, संगीता, निर्मला, नेहा, रीना, स्नेह लता, अंजू आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular