Monday, April 29, 2024
No menu items!

फायरिंग कर रंगदारी मांगने का आरोप

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां बाजार में बीते देर शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा असलहे से फायरिंग कर दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है जबकि मौके पर पहुंची पुलिस सूचना को फर्जी बता रही है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार उक्त बाजार निवासी रामदास रात 8 बजे अपने भाई भगवान दास के साथ भोजन करने के बाद सोने जा रहा थे। उसी दौरान मुंह बांधकर बाइक सवार दो बदमाश आए और असलहा सटाकर 25 हजार रुपए की मांग की तथा शनिवार को पैसा देने की बात कहकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
पीड़ित की मानें तो इसके पूर्व भी आधा दर्जन की संख्या में आए लोग दुकान को खाली करने की धमकी दे रहे थे लेकिन बाजारवासियों के कारण वापस लौट गए। लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है जबकि पुलिस फायरिंग की घटना को फर्जी बताते हुए मामला दुकान खाली कराने के लिए आपसी विवाद बता रही है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम शंकर ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular