Monday, April 29, 2024
No menu items!

क्षय रोग उन्मूलन अभियान में पूविवि का सक्रिय योगदान: कुलसचिव

समय पर दवा और पोषण लेते रहे क्षय रोगी: वित्त अधिकारी
अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के निर्देश एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में विश्व क्षय रोग दिवस पर विवि परिसर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन सभागार में क्षय रोग जागरूकता एवं पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा क्षय रोग उन्मूलन अभियान में पूविवि बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है एवं प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान में कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि क्षय रोगी समय पर दवा और पोषण लेते रहें जिससे वे शीघ्र ठीक हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के एमओआईसी डॉ अरुण कुमार ने रोगियों को क्षय रोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. राकेश यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में करंजाकला, सदर और शाहगंज ब्लॉक के क्षय रोगियों को पौष्टिक पोटली का वितरण कुलसचिव और वित्त अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर प्रो. बी.डी. शर्मा, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ वनिता सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ अवधेश मौर्य, डॉ अरविंद यादव, डॉ विनय वर्मा, सर्वेश यादव, ज्योति चौधरी, सौमित्र त्रिपाठी, शिवादित्य सिंह, दीपक कुमार, वरद सिंह, रविंद्र प्रजापति, नितेश कुशवाहा, शिवा सोनकर, सौरभ सिंह, निखिल शर्मा, कयामुद्दीन खान, संदीप यादव, संतोष कुमार, स्वर्णिम मिश्रा, आलोक मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular