Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दो मौतों के बाद प्रशासन की टूटी निद्रा

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज सोंधी में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। ऐसे में इन पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान रात-दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी जानवर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अब तो ये आवारा पशु इतने आक्रामक हो गये है कि राह चलते लोगों को घायल व जान से भी मार दे रहे हैं। बीते दिनों विकास खण्ड शाहगंज सोंधी अंतर्गत ग्रामसभा अब्बोपुर में एक वृद्धा व पोरई खुर्द गांव में एक वृद्ध की आवारा पशुओं के हमले से घायल होकर जान गवाना पड़ गया जिसके चलते शासन—प्रशासन अपनी चिर निद्रा से उठकर गुरुवार को पशु चिकित्साधिकारी डा. विपिन सोनकर व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने कस्बे के सोंधी वार्ड से तथा मार्किट के अलग स्थानों से सात पशुओ को पकड़ कर सिधाई स्थित गौशाला में भेज दिया है किंतु यह कार्यवाही ऊँट के मुह में जीरा मात्र है, क्योंकि अभी नगर क्षेत्र में ही इनकी तादात सैकड़ों में है। जनता जनार्दन ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही यदि लगातार एक सप्ताह तक चल जाय तो किसानों व आम नागरिकों में काफी राहत हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular