Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़: अम्बुज

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम मछलीशहर पड़ाव के विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट अभिकर्ता राज यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़ होते हैं। पुरस्कार कार्य व्यवहार को एवं प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। कार्यालय में अभिकर्ताओं के लिये तरह तरह के कम्पटीशन का आयोजन हमेशा चलता रहता है।

जिसमें अभिकर्ता कड़ी मेहनत कर शाखा का गौरव बढ़ाने का कार्य करते हैं। अभिकर्ताओं का समय समय पर प्रशिक्षण भी कराया जाता है ताकि वह अपना काम और अच्छे तरीके से कर सकें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी जीवन के कठिन समय जैसे कि पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु, बीमारी एवं वृद्धावस्था में वित्तीय संबल प्रदान करती है। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात अभिकर्ता राज यादव ने कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय हमारे विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव को जाता है क्योंकि इन्हीं के मार्गदर्शन और देख रेख में हम अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सफल होते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular