Monday, April 29, 2024
No menu items!

अग्रहरि परिवार का 5 दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नई आबादी क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित तुलसी उद्यान पार्क में अग्रहरि परिवार द्वारा 5 दिवसीय समर कैंप का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने किया। वहीं सोमवार को पर्यावरण दिवस पर गीता प्रदीप जायसवाल ने पौधरोपण कर कैंप का समापन किया गया। कैंप के आयोजक नीरज अग्रहरि और संगीता अग्रहरि रहे। कैंप में भारी संख्या सम्मिलित सैकड़ों बच्चों ने मनोरंजन के साथ विभिन्न हुनर सीखें।
प्रत्येक दिन प्रातः साढ़े 5 से 8 बजे तक चलने वाले समर कैंप में प्रतिदिन दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान, वन्देमातरम गान और आकर्षक योगाभ्यास के साथ कैंप की शुरुआत होती रही। कैंप में बच्चों ने मनोरंजन के साथ ही विभिन्न प्रकार का हुनर सीखा। पहले दिन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। उस दौरान विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, संतोष अग्रहरि और रामलीला समिति अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि उपस्थित रहे। साहसिक खेलों के साथ माइक पर बोलना सिखाया गया। वहीं अन्य दिनों में म्यूजिकल प्ले, सामान्यज्ञान खेलें, वाटर पूल फन, ड्राइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रथम चिकित्सा, आत्म रक्षा, मार्शल आर्ट व अन्य एक्टिविटी सामिल रहीं। कैंप में कुल 102 बच्चों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 13 का पंजीयन निःशुल्क रहा।
कैंप के अंतिम दिन सोमवार को पर्यावरण दिवस पर विशिष्ठ अतिथि गीता प्रदीप जायसवाल, मुख्य अतिथि विनोद अग्रहरि, अशोक अग्रहरि पल्लू, रामबदल अग्रहरि, सीताराम अग्रहरि, राम नारायन अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि पप्पू, रतन अग्रहरि, संजय अग्रहरि व रूपेश जायसवाल आदि ने पौधरोपण किया। वहीं डा मारिया फारूकी के नेतृत्व में चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन और पर्यावरण संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न की गई।

मार्शल आर्ट ट्रेनर आनंद वर्मा के नेतृत्व में आत्म रक्षा और मार्शल आर्ट का हुनर सिखाया गया। इसके बाद अतिथियों ने विजेता बच्चों, वालंटियर्स व अन्य को पदक से सम्मानित कर कैंप का समापन किया। कैंप को सफल बनाने में प्रमुख रूप से योग शिक्षक स्वाती अग्रहरि, रानी अग्रहरि, लिटिल जीनियस स्कूल की प्राध्यापिका मुक्ता जायसवाल, प्रीति जायसवाल, कुसुम जायसवाल, नम्रता बरनवाल, धीरज पाटिल, पंकज अग्रहरि आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular