Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अखण्ड भारत का संकल्प लिये जोड़ने का काम कर रहा अहिप: तरून शुक्ला

  • अहिप व राबद ने किया अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम कोठवा मथुरापुर के एक निजी विद्यालय पर हुआ। कार्यक्रम का संचालन पवन राय जिला महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित तरुन शुक्ला प्रान्तीय महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि हम आज देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करने के लिए निकले हैं। हिन्दू समाज को एकत्रित कर उनके जोड़ने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है।

भारत के अखण्डता की परिकल्पना लेकर आज अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह अपने कार्यक्रम करके पूरे भारत को जोड़ने का कार्य कर रहा है। भारतवर्ष को हजारों वर्ष से मुगलों, अंग्रेजों आदि ने 23 बार बंटवारा किया। अंतिम 24 बंटवारा 14 अगस्त 1947 अर्धरात्रि को किया गया। उन्होंने कहा कि आज कैंसर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया अध्यक्ष/संस्थापक अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जो नींव डाली, उसके तत्वावधान में हम सभी पूरे देशवासियों को जगाने का कार्य कर रहे हैं। हम अखंडता की परिकल्पना लेकर के पूरे देश में दीप से दीप जलने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, कृष्ण दत्त दुबे जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित जिला व विभाग के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के रूप में अश्वनी सिंह, अवनीश सिंह, अरुण पांडेय, बृजभान सिंह, इंद्रसेन दुबे, मनोज सरोज, दिनेश कुमार, अखिलेश, महेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद दुबे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular