Sunday, April 28, 2024
No menu items!

वार्षिक सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये तमाम होनहार

जौनपुर। कैरियर प्वाइंट कोचिंग इंस्टीट्यूट में वार्षिक सम्मान समारोह मना जिसके मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश सिंह प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रहे। इस दौरान बच्चों ने कई मन मोह लेने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके बाद सर्वेश सिंह (जीआईसी) प्रवक्ता बलिया सम्मानित किये गये जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम दिया गया।
इसी क्रम में कक्षा 12 के छात्र आकाश प्रजापति, 10 की छात्रा वैष्णवी पांडेय सहित अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गयां इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्था विगत 10 सालों से जनपद में बेहतर कार्य कर रही है। इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हर वर्ष 10 छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य करती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस तरीके के कार्य करने के लिए संस्था को हर संभव मदद करने का मैं प्रयास करूंगा।
इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डा. संजय पांडेय व डा. अवधेश कुमार ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। संस्थापक मान बहादुर सिंह ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों सहित छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अगर सभी का सहयोग इसी तरह प्राप्त होता रहा तो यह संस्था इसी तरह छात्र—छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करता रहेगा।
इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी, हेमंत सिंह, नीरज मौर्य, अंकुर श्रीवास्तव, पवन यादव, कन्हैया गुप्ता, संदीप मौर्य, संजय खरवार, धीरज मौर्य, आनंद साहू, डॉ राकेश साहू, पूजा यादव, अदिति प्रजापति, हिमांशी मौर्य, सलेहा, एमन, सोएबा, आंचल, शिखा, अजीत यादव, अमन मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्था के संस्थापक मान बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular