Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मछलीशहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष और महामंत्री पर लगा दलाली का आरोप

पैसा न देने पर मिट्टी पाटने का काम रोका, सड़क पर जाम लगाने का आरोप
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थनीय कस्बे के अंतर्गत रोडवेज के बगल पेशे से अधिवक्ता व पूर्व संयोजक बजरंग दल राजकुमार पटवा का कहना है कि वे अपनी भूमिधरी जमीन में मिट्टी पटवाने का काम कर रहे हैं जिस पर बकायदा एसडीएम, सीओ, कोतवाल, जिलाधिकारी सभी के जानकारी में है। उनकी जमीन है। किसी प्रकार के किसी अधिकारी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कस्बे के ही कुछ भाजपा के पदाधिकारी उनसे धनउगाही करने के चक्कर में उनकी जमीन में मिट्टी पाटने से रोक दे रहे हैं। आज सुबह जब ट्रैक्टर से मिट्टी पाटी जा रही थी उसी समय जबरदस्ती सड़क जाम कर दिए और मौके पर सांसद बीपी सरोज को बुलाया गया। सांसद मौके पर आए और उपजिलाधिकारी को भी बुलाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सही काम हो रहा है लेकिन सांसद ने कहा कि एक बार फिर से नाप करवा कर सबके सामने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाए। सांसद के आश्वासन पर दोनों पक्ष शांत हो गए।
मछ्लीशहर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल उर्फ सोनू का आरोप है कि लोग तालाब खाते की जमीन को पाट रहे हैं जिसको रोकने के लिए उपजिलाधिकारी तैयार नहीं हैं। मजबूर होकर धरना देना पड़ा लेकिन अधिवक्ता राजकुमार उर्फ गोली पटवा कहना उनकी निजी जमीन है। इसके लिए हमसे मंडल अध्यक्ष ने पैसे की मांग किया है। यदि पैसा दे देता तो रोका नही जाता। फिलहाल 2 दिन बाद फिर से पैमाइश होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular