Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक: राजा अवनीन्द्र दत्त

जौनपुर। सही समय पर लिया गया फैसला आपको आपकी मंजिल तक पहुँचा सकता है। आपकी कड़ी मेहनत, सही फैसले और आई टेक कंप्यूटर संस्थान के अनुभवी शिक्षको के दिशा निर्देश में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उनके मुकाम व मंजिल तक पहुंचायेगा। नाइलेट द्वारा मान्य यह संस्थान विधार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। आज शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। उपरोक्त बातें नगर के राज कॉलेज में आई टेक कंप्यूटर संस्थान के उद्घाटन अवसर पर राजा अवनींद्र दत्त दूबे राजा जौनपुर ने बतौर मुख्य अतिथि संस्थान का फीता काटकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इसी क्रम में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा, डिजिटल शिक्षा आज के युवाओं की महती आवश्यकता है, हर व्यक्ति को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। पंडित राघव शात्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे, डॉ प्रेम चन्द्र, डॉ सत्य राम प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य, अशोक मिश्रा, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रशान्त विक्रम सिंह, विनय ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण उपाध्याय, मेंहदी हुसैन सामिन, दिनेश राय, नीरज अस्थाना, श्रवण पांडेय, शीतला गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संचालक संजय अस्थाना ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular