Monday, April 29, 2024
No menu items!

स्वच्छ परिवेश का हमेशा रखें ध्यान: प्रो. अरूण

  • रचना विशेष विद्यालय में स्वच्छता अभियान पर सीआरई कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के रसायन विज्ञान के प्रो. डा. अरूण कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज विशेष शिक्षक जो भी सेवा दे रहे हैं उससे विशेष बच्चों का आत्मनिर्भरता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वच्छता के बारे में कहा कि विशेष बच्चों को स्वच्छ रखने में माता पिता के अलावा विशेष शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है।

विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया जो पूरे समाज के लिये अत्यन्त उपयोगी है। प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने कहा कि हम अपने घर के अलावा अपने मोहल्ले और आसपास भी स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने सभी विशेष बच्चों व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये कहा। संचालन मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular