Monday, April 29, 2024
No menu items!

रहस्यमयी बुखार से खेतासराय में डर का माहौल

  • मरीजों से फुल हो रहे अस्पतालों के वार्ड
  • चारों तरफ मचा हाहाकार, अब तक दो की हुई मौत

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। यूपी में कोरोना संक्रमण का असर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन वायरल बुखार और डेंगू लगातार अपना कहर बरपा रहा है। कई जिलों में इन बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है। कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि जिला प्रशासन इन्हें डेंगू से मौत मानने से इनकार कर रहा है। खेतासराय क़स्बे में रहस्यमय बुखार से लोग दहशत में है।

इसी बुखार के चलते दो लोग की मौत हो चुकी है। अब पीड़ितों की फेहरिस्त एक दर्जन से ज्यादा है जिनका अलग-अलग निजीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य महकमा इसे महज वायरल फीवर बता कर पल्ला झाड़ ले रहा है। नगर के मुख्य मार्गो को छोड़ वार्डों में दवा का छिड़काव भगवान भरोसे हैं। बता दें कि नगर में इन दिनों रहस्यमय बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दर्जन से अधिक पीड़ितों का इलाज नगर और जनपद के विभिन अस्पताल मे चल रहा है।

नगर के पीड़ितों मे भट्टी सराय वार्ड निवासी मोहम्मद अनवर गुड्डू 52, सेराज अहमद 32, सरफराज अहमद 28, वसीम अहमद खां 28, शफीउल्लाह की पत्नी 32, सूफिया 20 पुत्री नफीस खां, फरहान 16, मारिया 22 पुत्री रेहान, बभनौटी वार्ड निवासी संतोष कुमार पाण्डेय 35, मुहम्मद अर्श 17, गोलाबाजार वार्ड निवासी मोहम्मद फैज खां 24 बारा वार्ड निवासी मोहम्मद शहाब शिब्लू 40, मदरसा एजाजुल उलूम खेतासराय के शिक्षक खालिद खां 28, कारी इमरान 26 बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। इन सभी का उपचार नगर के अलावा जनपद के निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। मरीजों के ब्लड टेस्ट में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है।

  • क्या है ग्रामीणों का आरोप?

सभासद मनीष कुमार गुप्ता, ग्रामीण असलम खान व कलामुद्दीन शाह का आरोप है कि नगर में गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा छिड़काव सिर्फ मुख्य मार्गों पर हो रहा है। वार्डों और मोहल्ले की गलियों में दवा छिड़काव नहीं हो रहा है जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं।

  • रहस्यमयी बुखार ने निगल ली दो जिंदगी

नगर में रहस्यमयी बुखार से दो की मौत से कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार नगर के बारा खुर्द वार्ड निवासी 45 वर्ष मोहम्मद अरशद को 25 अक्टूबर को बुखार आने पर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर वाराणसी के निजी अस्पताल ले गए। जहा शुक्रवार की रात मौत हो गई। परिजन प्लेटलेट्स कम होने से मौत की बात कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ चौहट्टा वार्ड निवासी 25 वर्षीय अबू मोहम्मद को एक हफ्ता पहले बुखार आया। निजी अस्पताल ले गए जहां पता चला कि फेफड़ों में पानी आ गया है 26 अक्टूबर को उपचार के दौरान मौत हो गई।

  • वायरल बुखार के मामले में क्या बोले डॉक्टर

इस मामले में पीएचसी सोंधी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मसूद अहमद ने बताया कि बुखार केस के 20 मरीज ही प्रतिदिन आते हैं। बिना फीजिशियन जाँच के दवा कदापि न लें। मच्छरों से बचें और तरल पदार्थों का प्रयोग जरूर करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular