Monday, April 29, 2024
No menu items!

छातीडीह मठिया में प्राचीन रामलीला मेला का हुआ आयोजन

पराऊगज, जौनपुर। ग्राम पंचायत छातीडीह मठियाँ में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को रामलीला समिति मठियाँ छातीडीह के सौजन्य से लंबे समय से लगते चले आ रहे रामलीला मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर मेघनाथ वध, कुंभकरण वध, रावण वध आदि का ग्रामीण कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया।

जानकारी के अनुसार इस मेले के आयोजन का प्रारम्भ सर्वप्रथम लगभल 50 वर्ष पहले स्व. डॉ यदुनाथ यादव द्वारा किया गया। तभी से यह परंपरा चली आ रही है जो हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आयोजित मेले में आयोजित रामलीला में राम के रूप में लकी यादव पुत्र विजय यादव, लक्ष्मण के रूप में विकास यादव पुत्र गुलाब यादव, रावण के रूप में करिया यादव, मेघनाथ के रूप में आर्यन यादव, हनुमान के रूप नन्हकू यादव आदि गांव के ही कलाकारों ने मंचन किया। इसके पहले रामलीला की झांकी पूरे गांव में निकली गई।

इस अवसर पर डॉ पारसनाथ यादव, एडवोकेट कुंवर बहादुर यादव, पूर्व प्रधान अशोक यादव, शेर बहादुर यादव, सुनील यादव, देवी लाल यादव, करिया यादव, राधेश्याम यादव (भगत), त्रिलोकीनाथ प्रजापति, लल्ली यादव, सहायक अध्यापक अरविंद यादव, सहायक अध्यापक जितेंद्र बहादुर यादव, धीरज यादव, विशाल यादव, आलोक यादव, सुरेंद्र यादव, आत्माराम बिन्द, अनुज यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular