Monday, April 29, 2024
No menu items!

गद्दीपुर ग्रामसभा में लगा पशु आरोग्य मेला

प्रधान विरेन्द्र यादव व भाजपा नेता रामचन्दर ने किया उद्घाटन
ग्राम विकास अधिकारी बाबू लाल ने जताया आभार
रमेश यादव/धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा गद्दीपुर में हुआ जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान विरेन्द्र यादव एवं भाजपा नेता रामचन्दर राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में कुल 952 पशुओं का पंजीकरण किया गया। साथ ही सभी पशुओं का नि:शुल्क उपचार करते हुये दवा भी दिया गया। इसी क्रम में उद्घाटनकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को आरोग्य मेले की जानकारी देते हुये इससे मिलने वाली लाभ के लिये अपील भी किया।
इस अवसर पर डा. अजय यादव पशु चिकित्सा अधिकारी देवकली, डा. रिया राय प्र. चिकित्सा अधिकारी मुफ्तीगंज, योगेन्द्र राय, स्टाफ गुलाब प्रसाद, अब्दुल इस्लाम, मुकेश कुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय एवं सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम विकास अधिकारी बाबू लाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular