Monday, April 29, 2024
No menu items!

अंशुमान बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, संगत पंगत ने किया सम्मानित

जौनपुर। एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा परिणाम में नगर के हुसेनाबाद निवासी अनूप श्रीवास्तव के पुत्र अंशुमान श्रीवास्तव ने बाजी मारी है। अंशुमान का चयन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। मालूम हो कि पिछले वर्ष अंशुमान के छोटे भाई अनुभव श्रीवास्तव का सलेक्शन कस्टम इंस्पेक्टर पद हुआ था। वह वर्तमान में नागपुर में अपनी सेवा दे रहा है। अंशुमान श्रीवास्तव के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने पर संगत पंगत व कायस्थ समाज के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व संगत पंगत के प्रदेश सह संयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, महासभा के प्रदेश सचिव उमेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, अजय वर्मा, शरद श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, राकेश श्रीवास्तव, विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, राजेश जी बच्चा, अमित श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, दीपू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular