Monday, April 29, 2024
No menu items!

फर्जी मुकदमे में उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री से लगायी गयी गुहार

जौनपुर। आराधना कुमारी पत्नी राघवराम निवासी आदिलनगर कल्यान थाना गुडम्बा जिला लखनऊ ने जौनपुर में फर्जी मुकदमे में फंसाकर उत्पीड़न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में मांग किया कि छाया पाठक, राजेश पाठक तथा मुकेश पाठक निवासी सहिजदपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
आराधना ने बताया कि राजेश पाठक निवासी ग्राम सहित जोधपुर थाना मछलीशहर अपनी जमीन का सौदा 5 लाख में तय किया। नया खाता खुलवाकर 4 लाख 12 हजार रूपया उनके खाते में जमा करके 88 हजार उनको नकद दिया गया। न उनका अपहरण किया गया और न ही उनसे जबरन जमीन का बैनामा कराया गया। उन्होंने स्वेच्छा से जमीन का बैनामा किया।
राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां धारा 164 के तहत बयान किया कि मेरी पत्नी छाया पाठक मुझे मारती पीटती थी। साथ ही कहती थी कि सारी सम्पत्ति मेरे नाम कर दो। इसी डर से मैं मुम्बई अपने दोस्त के यहां चला गया। मेरी पत्नी मुझे जान से मरवा देगी, इसलिये मैं इधर—उधर भाग रहा हूं। मेरी जान बचा लिया जाय। मैं अपनी जमीन स्वेच्छा से आराधना पाठक को लिखा हूं। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां कलम बंद बयान में साफ तौर पर कहा कि मुझे अपनी पत्नी से डर लगता लगता है। वह मुझे मरवा दे, मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular