Monday, April 29, 2024
No menu items!

13 मई तक किया जा सकता है आवेदन: गौतम गिरि

सहायक श्रम आयुक्त ने जनहित में जारी की अपील
अजय पाण्डेय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों/बच्चियों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना के अन्तर्गत पात्र बच्चों एवं कोरोना काल में माता एवं पिता के मृत्यु से निराश्रित बालक/बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश से वाराणसी मण्डल में वाराणसी के करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इसमें शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 6 की शिक्षा प्रारम्भ की जानी प्रस्तावित है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिया जाना आवश्यक होगा जिसके लिए पात्र अभ्यार्थियों को निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरकर आवेदन पत्र श्रम विभाग कार्यालय जौनपुर में जमा करना होगा। उक्त बातें गौतम गिरि सहायक श्रम आयुक्त जौनपुर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त आवेदन ऐसे निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा किया जायेगा जिन निर्माण श्रमिकों द्वारा पंजीयन 31 मार्च 2020 के पूर्व श्रम विभाग में कराया गया है। आवेदन करने वाले बालक/बालिकाओं की जन्म तिथि 1 मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिये। आवेदक बालक/बालिकाओं द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 5 की परीक्षा किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण किया जाना आवश्यक है। किसी भी पंजीकृत निर्माण श्रमिक के मात्र दो बच्चों तक ही यह लाभ उपलब्ध होगा। अभ्यार्थियों को नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण की सुविधा अनुमन्य है जिस हेतु उन्हें आरक्षण प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप पर जमा करना होगा।
उन्होंने कहा कि जौनपुर में उपरोक्त अर्हता को पूर्ण करने वाले अभ्यार्थियों द्वारा अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर 13 मई की सायं 4 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त ढालगर टोला गौशाला भवन निकट हिन्दी भवन में जमा किया जा सकता है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि 26 मई प्रस्तावित है जिसमें मानसिक क्षमता के 40, अंक गणित के 20 और भाषा क्षमता पर आधारित 20 प्रश्न पूछे जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश होने के उपरांत प्रवेशित छात्र/छात्राओं को विद्यालय में रहने, पढ़ने,खाने-पीने एवं खेलने इत्यादि की समस्त व्यवस्था निःशुल्क रूप से उपलब्ध करायी जायेगी उक्त विद्यालय मेंअध्ययनरत छात्र—छात्राओं के सम्पूर्ण शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास हेतु संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।
श्री गिरि ने जौनपुर निवासी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील है कि उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु अपने कक्षा 5 उत्तीर्ण बालक/बालिकाओं का आवेदन भरकर श्रम कार्यालय में निर्धारित तिथि के पूर्व जमा करें। इच्छुक अभ्यार्थियों द्वारा प्रवेश सम्बन्धी आवेदन पत्र श्रम कार्यालय जौनपुर में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, कक्षा 5 उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अभिलेख जमा किया जाना अपेक्षित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular