Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के लिये 10 जून तक करायें आवेदन

जौनपुर। कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजना के तहत कृषि विभाग वन स्टाप शॉप की स्थापना करेगा। इससे किसानों को एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे बीज, खाद, कृषि उपकरण, कृषि रसायन की सुविधा मिलेगी। कृषि से स्नातक करने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही साथ किसानों को उपयोगी जानकारी की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी।

विभाग की ओर से शाप स्थापना के लिये आवेदन की मांग की गई है। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कृषकों को मृदा परीक्षण, उर्वरक उपयोग की तकनीकी जानकारी, उच्च गुणवत्ता के बीज, जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, वर्मी कम्पोस्ट, कीटनाशक, जैविक कीटनाशक इत्यादि समस्त प्रकार के कृषि निवेशों की आपूर्ति करना तथा लघु कृषि यंत्रों को किराये पर उपलब्ध कराना है।

चयनित उद्यमियों को कृषि व्यवसाय की गतिविधियों के लिये बीज, खाद एवं रसायन के लाइसेंस प्राप्त करने, बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता भी दी जायेगी। इसके अलावा स्वतंत्र कृषि केन्द्र व्यवसाय की स्थापना के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। योजना में कृषि स्नातक अभ्यर्थी चयनित होंगे, जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। योजना की अधिकतम लागत 06 लाख रुपये होगी, जिसकी ऋण सीमा पांच लाख रुपये तथा प्रतिपूर्ति राशि एक लाख रुपये आवेदक की ओर से अभिदान किया जायेगा।

चयनित उद्यमी प्रशिक्षण अवधि 13 दिन पूरी करने के उपरांत अनुमन्य अनुदान प्राप्त करेंगे। आवेदकों का चयन जनपद स्तरीय गठित समिति की ओर से किया जायेगा। जनपद के लिये कुल 58 उद्यमिता केंद्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 42 ब्लाक वार तथा 16 नगरीय क्षेत्रों में खोले जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर 10 जून तक पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट स्थित कृषि भवन में आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular