Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्राचार्य राकेश सिंह सहित मंचासीन लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| प्रतियोगिता में जिले के कला क्षेत्र के प्रत्येक विकास खण्ड से दस-दस शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया जहां सभी ने अपनी उत्कृष्ट कला कृतियों से आकर्षित किया|
निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ० अश्वनी पांडेय, वरुण यादव, मंजूलता यादव ने प्रतियोगिता के मानकों को ध्यान में रखते हुए अवलोकन करके निर्णय प्रस्तुत किया जिसमें प्रथम अम्बिकेश यादव (अनुदेशक) कंपोजिट विद्यालय इसिमपुर सिरकोनी, द्वितीय वंदना श्रीवास्तव (स०अ०) प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा मडियाहूँ एवं तृतीय दीपक यादव (अनुदेशक) कंपोजिट विद्यालय डीह जहनियां सिकरारा आये। इन सभी को शाल, स्मृति चिन्ह, बुकें एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुये शेष प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया|
इस मौके प्राचार्य ने कहा कि कला द्वारा ही शिक्षण एवं अधिगम में विकास किया जा सकता हैं और ये बच्चों के द्वारा सीखा हुआ ज्ञान स्थाई होता है|इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह ने कि कला से सृजनात्मक चिन्तन का विकास होता हैं| प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० रविन्द्र नाथ ने कहा कि बच्चे कला कृतियों से जल्दी सीख लेते हैं|
कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार, नीरज मणि तिवारी, मिथिलेश कुमार, अखिलेश मौर्य, डॉ० सोनू भारती, दुर्गेश यादव, उदय नारायण यादव, नवीन सिंह, अमित कुमार, मनोज सिंह, हुमाना के सदस्य, लिपिक वर्ग का सहयोग सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया|

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular