Sunday, April 28, 2024
No menu items!

स्कूल चलो अभियान में निकाली गयी जागरूकता रैली

जौनपुर। स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के मैदान पर आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ठ अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक के प्रतिनिधि व डायट प्राचार्य डा0 राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में नामांकन हेतु जागरुकता रैली व घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है और अभिभावकों व बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। अतिथियों के हाथों बच्चों को पुस्तक प्रदान किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने सभी का आभार किया। संचालन अजय मौर्य एस.आर.जी. ने किया। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में शिक्षक, शिक्षिका, बच्चों ने विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहें थे। रैली नगर पालिका मैदान से अलफ्स्टीनगंज, अटाला मस्जिद, शाही किला, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक गई।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मनीष सिंह, डा. आरएन यादव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला समन्वयक मोहम्मद रजा, अरुण मौर्य, सतेन्द्र गुप्ता, शशिधर उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, यूटा अध्यक्ष संजय सिंह, पू.मा. शिक्षक संघ अध्यक्ष अतुल प्रकाश यादव, एस.आर.जी. डा. अखिलेश सिंह, डा. कमलेश यादव, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, व्यायाम शिक्षक रविचंद यादव, राकेश यादव, डा. संतोष तिवारी, समस्त ए.आर.पी., समस्त व्यायाम शिक्षक, विशेष शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular