Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अग्निकाण्ड नियंत्रण के लिये जागरूकता, प्रशिक्षण एवं अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता आवश्यक: ओंकार नाथ

अग्निकाण्डों को रोकने के लिये जागरूकता एवं बचाव सहायक: आरिफ
जौनपुर। अग्निकाण्ड से होने वाली क्षति और अग्निकाण्ड को रोकने के उद्देश्य से हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में व्यापार मण्डल के ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान पर अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत अग्निशमन विभाग के प्रभारी ओंकारनाथ सिंह सहित उनकी टीम ने अग्निकाण्डों को रोकने और उससे होने वाली क्षति को रोकने के लिये प्रशिक्षण दिया। घरेलू गैस सिलेंडर, शॉर्ट सर्किट, गोदामों कल कारखानों आदि को अग्निकांडों से बचाव और क्षति को रोकने के उपाय बताये गये। इस दौरान श्री हबीब ने कहा कि अग्निकाण्डों को रोकने एवं उससे होने वाली क्षति से बचाव हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना प्रसंशनीय है। फायर ब्रिगेड जौनपुर के प्रभारी ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकाण्डों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्निकाण्डों को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के सम्बन्ध में शिक्षित करना है। साथ ही सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था, अग्निशामक उपकरणों का प्रयोग, आग की स्थिति में बचाव के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, विकलांग व्यक्तियों के लिए अग्नि सुरक्षा आदि। अन्त में नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने मौके पर आये व्यापारियों और फायर ब्रिगेड के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular