Monday, April 29, 2024
No menu items!

आयुष्मान भवः अभियान का हुआ शुभारम्भ

अजय पाण्डेय
जौनपुर। जनपद में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय में किया गया। अभियान के शुभारम्भ का प्रसारण आयुष्मान योजना के लाभार्थी, निःक्षय मित्र एवं आमजन द्वारा देखा गया। स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के उद्देश्य की प्राप्ति में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

राष्ट्रपति महोदया द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के महत्वपूर्ण 5 घटक की जानकारी दी गयी, जिसके अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023), आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 (17 सितम्बर 2023), आयुष्मान मेला (17 सितम्बर 2023 से प्रत्येक शनिवार), आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर 2023), आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड सम्मलित है। उक्त अभियान के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण जनपद में समस्त 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 84 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 329 हेल्थ एण्ड वेलनेस उपकेन्द्र पर भी किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ आयुष्मान भारत के लाभार्थी एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

राष्ट्रपति के उद्बोधन के पश्चात जनपद स्तर पर निःक्षय मित्रों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अंगदान एवं विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल एनसीडी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular