Monday, April 29, 2024
No menu items!

बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मियों ने तालाबन्दी

  • व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने किया समर्थन

जौनपुर। बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन के आह्वान पर क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर पर रत्नाकर दूबे के संयोजन तथा नरेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को तालाबंदी रही। इसी क्रम में जिले की सभी 112 शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रही जिससे 25 करोड़ रूपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ। संचालन शकील अहमद ने किया जहां मांगों के बारे में बताया गया कि नाबार्ड द्वारा मित्रा कमेटी की संस्तुति के अनुसार मानव शक्ति नियोजन के तहत प्रोन्नति नयी भर्ती। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की 268 शाखाओं को बन्द करने की सिफारिश निरस्त की जाय। सभी दैनिक अंशकालिक एवं सफाईकर्मियों को स्थायी किया जाय। अवैधानिक प्रशासनिक कार्यालय बंद किया जाय।

नाबार्ड द्वारा निर्देशित सभी AGM वापस भेजे जायं। स्केल 5 तक के अधिकारी ग्रामीण बैंकों के हो। अवैधानिक कार्य बंद हो। प्रायोजक बैंक के समान भत्ते एवं सुविधाओं को प्रदान किया जाय। प्रशासनिक कार्यालय द्वारा कार्मिकों का उत्पीड़न बन्द किया जाय। उक्त के विषय में जय प्रकाश सिंह, जनार्दन विकास मिश्र, विशाल सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, सुभाष चन्द्र, ज्ञानेन्द्र सिंह, दीपक चौधरी, राजेश सिंह, अनिल उपाध्याय, शिव गुप्त, अजय कुमार, अरुण श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं अपराध कमेटी के अंचल उपाध्यक्ष नितिन जायसवाल ने मांगों का पूर्ण समर्थन किया। रत्नाकर दूबे क्षेत्रीय अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं धरनारत साथियों द्वारा संयुक्त ज्ञापन पत्र क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा गया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रत्नाकर दूबे ने सभी को धन्वाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular