Monday, April 29, 2024
No menu items!

बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और कर्मचारी यूनियन ने मनाया मजदूर दिवस

संजय मिश्रा
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये ग्रमीण बैंक कर्मियों की सभा नरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में अशोनी श्रीवास्तव के निवास पर हुई जिसका संचालन शकील अहमद ने किया। उन्होंने ने कहा कि 1 मई 1886 को 8 घन्टे के कार्य की मांग को लेकर अमेरिका के शिकागो की सड़क पर पर्दरशन कर रहे निहते मजदूरों पर गोलियाँ बरसाई गईं जिसमें मजदूर शहीद हुये उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं। मजदूरों का जीवन सुधारने में यह क़ुर्बानी मील का पत्थर साबित हुईं। रत्नाकर दूबे और अशफाक़ अहमद ने कहा कि मजदूरों को सच्ची श्रद्धांजलि यह है कि हम मिले मजदूरों के अधिकार को सुरक्षित रखें। आज हर ओर से मजदूरों के अधिकार पर कुठाराघात हो रहा है। संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। चह चिंताजनक है। हमें संघर्ष मिलकर करना है। सभा में मिलन चतुर्वेदी, सुबाष यादव, अरुण श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, राहुल, हरिमंगल मिश्रा, डीके विश्वकर्मा, जन्त्री प्रसाद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बक्सा द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता ग्राम पंचायत खुशहूपुर में हुआ जहां शाखा प्रबंधक रत्नाकर दूबे के साथ बीएमएम ऋषिराज, जय हिन्द, बैंक सखी शिल्पा गुप्ता, समूह सखी प्रियंका पाल द्वारा वित्तीय साक्षरता पर विस्तार से जानकारी गयी। अंत में ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular