Monday, April 29, 2024
No menu items!

पत्रकारिता जीवन का मूल आधार: सांसद

जौनपुर। हिंदी पत्रकारिता हमारे जीवन का मूल आधार है पत्रकारिता के सामने चुनौतियां हैं इसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना होगा और अपनी लेखनी को धार देनी होगी किसी भी मिशन में बिना चुनौतियों के निखार नहीं आता उक्त सारगर्भित विचार यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी सांसद राज सभा ने व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामना देते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए बधाई दिया उन्होंने अपने को पत्रकार परिवार की बेटी बताते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता में नैतिकता को बनाए रखा जाए तो कभी पहचान का संकट नहीं खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता विगत के 197 साल के संघर्ष का परिणाम है। पत्रकारिता के संघर्ष को अंदर करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। हिंदी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र व माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना प्रियेश मिश्र ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में किया गया। यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को डॉ दिलीप सिंह, संपादक आदर्श कुमार, अरविंद उपाध्याय, मजहर आसिफ, सुशील स्वामी, डॉ यशवंत गुप्ता, संजय उपाध्याय, प्रमोद पान्डेय आदि ने भी संबोधित किया। यूनियन की ओर से अतिथियों सहित वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ मिश्र को अंगवस्त्रम और श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंत्री संतोष सोन्थालिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंगलेश त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश मिश्र, दीपक चिटकारिया, अरुण तिवारी, अजवद कासमी, ओम प्रकाश यादव, वशिष्ठ शुक्ला, ओम प्रकाश दुबे, दान बहादुर यादव एडवोकेट, गिरीश श्रीवास्तव, नंदलाल यादव, राजेंद्र दुबे, चन्द्रमणि पान्डेय, विकास पांडेय, शिवेंद्र विक्रम पाठक, जावेद रिजवी, जुबेर अहमद, संजय शुक्ला, अखिलेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, शब्बीर हैदर, मोहर्रम अली, जनार्दन मिश्र, अखिल मिश्र, अभिनव मिश्र, रामचन्द्र नागर, राजेश श्रीवास्तव, मगंला प्रसाद तिवारी, सुधाकर शुक्ला, कंचन सिंह, दीपक मिश्रा, देवेन्द्र खरे, योगेंद्र यादव, असलम खान, बरसातू सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular