Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क मिलेगा सिलेण्डर

जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद अनुभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तथा द्वितीय चरण जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने की स्वीकृति निम्न शर्तों के अधीन दी गयी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वही लाभार्थी उक्त योजना के पात्र होंगे जिनके बैंक खाते से आधार लिंक/आधार प्रमाणीकरण होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को 14.2 किग्रा0 के निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, उसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनी द्वारा अन्तरित की जायेगी।

ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में अलग किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत एसीटीसी के लाभार्थियों जिनका आधार बैक खाते से सत्यापित/प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। अतएव उक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों के बैक खाते से उनके आधार का लिंक/प्रमाणीकरण अब तक नहीं हुआ है, वे तत्काल सम्बन्धित गैस एजेन्सी एवं बैंक से सम्पर्क स्थापित कर अपने आधार को बैक खाते से लिंक/प्रमाणित करा लें, तॉकि वे उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ ले सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular