Monday, April 29, 2024
No menu items!

लाभर्थियों को मिला आवास स्वीकृति पत्र

  • विधायक ने 85 पात्रों को प्रमाण पत्र देकर किया पौधरोपण

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्लाक परिसर में मंगलवार को विधायक जगदीश नारायण राय ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 85 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक जैकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन, मुसहर, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा जिसमें 120 लाभर्थियों की सूची है जिसमें 85 लोग उपस्थित है। आज इनको स्वीकृति पत्र गया है।

उन्होंने बताया कि पहली किश्त आज से दो दिन के भीतर 40 हजार आपके खाते में सीधे चली जायेगी। उसमें आप आवास बनवाना शुरू कर देंगे। नींव तक अगर पहुंच जाएगा। उसके बाद अधिकारियों द्वारा जीओ टैग किया जाएगा तब जाकर दूसरी किश्त 70 हजार आपके खाते में जाएगी जिसमें आपको छत ढलवाना होगा। उसके बाद फिर जीओ टैग होगा तब जाकर तीसरी किश्त 10 हजार आपके खाते में सीधे जाएगी।

25 वर्ग मीटर में आवास बनवाना है। जब आप आवास काम शुरू करेंगे तब मनरेगा 90 मानव दिवस की मजदूरी आपको मिलेगा। मजदूरी सीधे आपके खाते में जाएगी। मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि जनप्रतिनिधि या प्रधान, बीडीसी व सरकारी कर्मचारी को पैसा देने की कोई जरूरत नहीं है। सीधे आपके खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये सीधे जाएंगे। आपको कोई दिक्कत हो तो सीधे हमसे आकर मिल सकते हैं।

सरकार आपको आवास दे रही है। इसका लाभ उठाएं और अपना आवास बनवाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन एवं संचालन अनिल सिंह ने किया इस अवसर पर एडीओ रामजी, उमेश द्विवेदी, रत्नेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, राम आसरे मौर्य, रत्नेश सोनकर, अजय सरोज, राजेश चौधरी, ममता प्रजापति, सरिता मौर्य, अभिषेक यादव, सरिता मौर्य, प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज यादव, अनिल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, सपा नेता उमाशंकर पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular