Sunday, April 28, 2024
No menu items!

लौकिक जगत में मुक्ति का सहज माध्यम है भागवत कथा: हरिचरण

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय सुइथाकला गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत कथा का रसपान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। उक्त गांव निवासी राम चन्दर लाल श्रीवास्तव के आवास पर चल रही कथा के दूसरे दिन व्यास गद्दी से कथा वाचक हरिचरण शुक्ल ने भागवत कथा को लौकिक जगत में मुक्ति पाने का सरल और सुगम माध्यम बताया। इसके पहले मुख्य यजमान राम चन्दर लाल श्रीवास्तव द्वारा भागवत पुराण और व्यास पीठ का पूजन अर्चन कर कथा की शुरुआत करायी गयी।

सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए कथा वाचक द्वारा लोगों को भागवत कथा को अमल में लाने की बात कही गई। कथा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अन्त में आयोजक विनय श्रीवास्तव ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दुर्गेश, भगवान सिंह, दुष्यंत मिश्रा, राना प्रताप, निखिल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular