Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रक्तदान जीवन दान है, सभी को करना चाहिये: शशि

  • रक्तवीर मयंक नारायण व संजय अस्थाना को किया गया सम्मानित

अजय पाण्डेय
जौनपुर। कायस्थ समाज की बैठक शहर के एक लॉन में पंकज श्रीवास्तव के आह्वान पर हुई जहां आगामी नवरात्रि महोत्सव में समाज द्वारा 19 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव कराने पर विचार हुआ। किस तरह और किस प्रकार से किया जाय कि एक अच्छा संदेश हो और लोग सपरिवार उसमें शामिल होकर उसको गरिमा प्रदान करें, इस पर चर्चा हुई। जो डांडिया करने के इच्छुक है, वह उसका लुप्त भी ले सके। इस मौके पर केपी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष पद हेतु वुनाव लड़ रहे चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह भी पहुंचे जिन्होंने सबसे परिचय प्राप्त कर सहयोग का निवेदन किया। उनके साथ प्रयागराज से केपी ट्रस्ट के महामंत्री सुनील दत्त कौटिल्य, केपी ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव थे।
इस मौके पर कायस्थ समाज के मयंक नारायण जो 33 बार रक्तदान कर चुके हैं और संजय अस्थाना पत्रकार जो 21 बार कर चुके हैं, को माल्यार्पण करके समाज के लोगों ने स्वागत करते हुये उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। शशि श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त दान जीवन दान है। यह सभी को करना चाहिए। हम रक्त दान कर किसी का जीवन बचा सकते हैं। इसको वह अच्छी तरह समझ सकता है। जब किसी के परिवार को रक्त की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर नीलमणि श्रीवास्तव, डा अशोक अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, प्रदीप एडिटर, प्रदीप अस्थाना, दयाल शरण श्रीवास्तव, इं. अमित श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, श्याम रत्न श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सोम वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular