Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

  • लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर हुई गोलीबारी

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ढेमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे व गोलियां चली। दिनदहाड़े हुए इस खूनी संघर्ष में एक ही पक्ष के दो लोगों के पैर में गोली लग गयी। अन्य लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हो गये। हमलावरों ने असलहाधारी की लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर उसे गोली मार दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीमें गठित कर दी गई है। इस मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में एसपी ने बदलापुर थानाध्यक्ष को लाइन हाज़िर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव में जयनाथ यादव और रामधारी यादव आपस में चाचा भतीजे हैं।

इन दोनों के बीच काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज इसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। आरोप है कि इसी बीच जयनाथ यादव के पुत्र लाल साहब यादव अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिये जिसे विपक्षियों ने छीनकर उनके पैर में तीन गोली तथा उनके परिवार के हर्षित यादव के पैर में एक गोली मार दी। जयनाथ यादव, रामचन्द्र यादव और ब्रजेश यादव लाठी डंडे व धारदार के प्रहार से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीमें गठित कर दी है। सभी टीम गिरफ्तारी के लिये रवाना कर दी गई है। इस मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में एसपी ने बदलापुर थानाध्यक्ष को लाइन हाज़िर कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular