Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में उबाल: अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

  • सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

अजय पाण्डेय
जौनपुर। हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। आग भड़कती जा रही है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर गुरुवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हापुड़ के डीएम—एसपी का तबादला, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा इत्यादि मांगे पूरी नहीं हो जातीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को और विराट रूप दिया जाएगा। अधिवक्ताओं को इस बात को लेकर ज्यादा गुस्सा है कि 15 दिन से पूरे प्रदेश में हो रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन के बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। उप्र सरकार के किसी नेता ने कार्रवाई करना तो दूर, दोषी पुलिसकर्मियों के कृत्य की निंदा तक नहीं की।

विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय, मंत्री अनिल सिंह, अजीत सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, शरतेंदु चतुर्वेदी, सीपी दुबे, बृजेश निषाद, घनश्याम यादव, मनीष सिंह, मो. उस्मान, रमेश चंद्र पाल, विशाल यादव, शहंशाह हुसैन, मृदुल यादव, ओम प्रकाश पाल, सुरेंद्र प्रजापति, विनय सिंह, निलेश निषाद, अवधेश यादव, सुजीत निषाद, अरविंद सिंह, समीर यादव, संदीप यादव, रामदेवल यादव, अरविंद तिवारी, पंकज त्रिपाठी, सूबेदार यादव, धीरेंद्र उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, विकास तिवारी, राजन तिवारी, अवनीश चतुर्वेदी, अभिनव मिश्रा, शैलेश मिश्रा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular