Monday, April 29, 2024
No menu items!

मतदान को लेकर सीमा सील

4 मई को खेतासराय में नहीं लगेगा गांजी मियां का मेला
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दो मई की शाम को सीमाओं को सील कर दिया गया। आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर जनपद की सीमाओं पर बैरीकेटिंग कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में शाहगंज नगर पालिका एवं खेतासराय नगर पंचायत का मतदान 4 मई को होना है। खेतासराय में 4 मई को वोट डाले जाएंगे जिस कारण लगने वाला गांजी मियां का मेला उस दिन आयोजित नहीं होगा। लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही धारा 144 लागू है। लिहाजा लोग समूह बनाकर कहीं भी न रहें। मतदान मौलिक अधिकार है। इसका प्रयोग करें। पुलिस व प्रशासन ने पूरी तरह निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान हेतु तैयारी कर रखी है। जो भी व्यक्ति स्थानीय मतदाता नहीं है, वह मतदान के 48 घंटे पूर्व क्षेत्र को छोड देगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई तय हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं से अपील है कि किसी भी तरह के प्रलोभन अथवा दबाव में न आये। कोई प्रत्याशी यदि इस तरह का कार्य करता है तो तत्काल सूचना दे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular