Monday, April 29, 2024
No menu items!

भाविप शौर्य के समूह गान प्रतियोगिता में बीआरपी, महावीर व डीबीएस ने जीते पुरस्कार

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डा. संदीप पांडेय के नेतृत्व तथा रतन शर्मा के सहयोग से भव्य समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन टीडीपीजी कालेज के हाल में हुआ। प्रतियोगिता में डीबीएस इंटर कॉलेज, ऋषिकुल अकेडमी, एसबीएस पब्लिक स्कूल, एलाफ्ट डेल सेनियर स्कूल, महावीर कॉन्वेन्ट स्कूल, सरस्वती बाल मन्दिर, बीआरपी इंटर कॉलेज, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त चित्रकूट और पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सदर एसपी उपाध्याय ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव ने वन्दे मातरम गीत गाया। संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पांडेय ने समूह गान के विषय में बताते हुये शौर्य शाखा द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यक्रमों के विषय में चर्चा किया। वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि शौर्य शाखा के गठन में 70 सदस्यों का एक साथ शपथ ग्रहण एक ऐतिहासिक काम है। उपस्थित लोगों से भी निवेदन किया कि समाज के प्रति जागरूक रहें।

प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख राजेश सोनी, जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव तथा प्रकल्प प्रमुख सुजीत यादव ने संस्थाध्यक्ष डा. संदीप को बधाई देते हुए उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित सूर्य प्रकाश मिश्र, डा. सोनाली विश्नोई एवं डा. प्रीती उपाध्याय ने प्रतिस्पर्धा के पश्चात निर्णय घोषित किया जिसमें बीआरपी इंटर कॉलेज को प्रथम, महावीर कॉन्वेंट को द्वितीय, डीबीएस इंटर कॉलेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने सभी अव्वल बच्चों को शील्ड व प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र दिया।

इस अवसर पर संगीत अध्यापक जुबेर खान, मंजू देवी, प्रीती, रवि पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरी, अतुल जायसवाल, पंकज सिंह, जनार्दन पांडेय, जयशंकर सिंह, आनंद स्थाना, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, संदीप चौधरी, सावित्री सिंह, आनन्द सिंह, मीरा अग्रहरि, मीनू श्रीवास्तव, राजेश कुमार, प्रमोद माली, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह, अम्बरेश पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय व ज्योति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम संयोजक रतन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक़्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular