Sunday, April 28, 2024
No menu items!

उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीडा में अवैध अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

  • 5 रिहाइशी मकानों में चार हुये जमींदोज, एक पर न्यायालय के आदेश से रोकी गयी कार्यवाही

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लगभग 80 हजार वर्गमीटर जमीन पर गांव के ही 5 व्यक्तियों द्वारा लगभग 30 साल से अधिक समय पूर्व से रिहायशी मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। इसके बाबत सीडा एवं जिला प्रशासन द्वारा लगभग 30 वर्षों से अतिक्रमणकारियों को सीडा की उक्त जमीन खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। विभागीय बैठकों एवं न्यायालय में बार-बार जलील होने के बाद अधिकारियों ने 6 माह पूर्व अवैध कब्जा जमाये लोगों के प्रति नरम रुख अपनाते हुए उन्हें आवासीय भूमि का आवंटन सीडा औद्योगिक क्षेत्र के बाहर कर दिया गया, फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा सीड़ा की जमीन से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

बता दें कि बीते 27 सितम्बर को आयुक्त वाराणसी मण्डल द्वारा सीडा बोर्ड की मीटिंग में तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में सीडा प्रशासन द्वारा पुनः एक बार समस्त पांचों अतिक्रमणकारियों को व्यक्तिगत रूप से तत्काल सीड़ा की भूमि से अवैध अतिक्रमण खाली करने की नोटिस दी गयी। उसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उक्त जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी अनुज झा ने सीडा के अधिकारियों और एसडीएम मछलीशहर को रविवार को उक्त अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया।

इसके क्रम में रविवार को अपरान्ह लगभग 11 बजे एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, नायब तहसीलदार सूरज कुमार, उपायुक्त उद्योग एवं प्रभारी सीडा एच0पी0 सिंह थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर, सिकरारा, पंवारा, मीरगंज सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाना शुरू किये। इसी बीच एक व्यक्ति ने सिविल न्यायालय द्वारा पारित स्थगनदेश प्रस्तुत किया जिसके कारण उक्त एक मकान को छोड़कर 4 रिहाइशी मक्के मकान एवं आधा दर्जन से अधिक पशुशाला, छप्पर आदि अधिकारियों ने बुलडोजर से गिराकर जमींदोज कर दिया। इससे सीड़ा की लगभग 80 हजार वर्गमीटर जमीन जिसकी कीमत लगभग 28 करोड रुपए अधिकारियों द्वारा बतायी जा रही है, अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular