Monday, April 29, 2024
No menu items!

उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया: डीएम

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने बताया कि जनपद के रिक्त 3 ग्राम पंचायत के प्रधानों, 49 सदस्य ग्राम पंचायत एंव 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें 6 सितम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक मतदान तथा 8 सितम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी। 24 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात जनपद के 3 ग्राम पंचायत प्रधान एवं 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर वास्तविक रुप से निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है, शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया है। उक्त उप निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है तथा आदेशित किया है कि वे मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे।

विकास खण्ड जलालपुर के ग्राम पंचायत 33-बराई में प्रधान पद के लिए जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी केराकत और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार केराकत मूसा राम, विकास खण्ड रामनगर के ग्राम 76-रनापुर में प्रधान पद हेतु एवं 45-कटघर के क्षेत्र पंचायत हेतु जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू कुणाल गौरव एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार मड़ियाहॅू कृष्णराज सिंह यादव और नायब तहसीलदार मड़ियाहॅू सन्दीप सिंह, विकास खण्ड सुजानगंज के ग्राम 11-मुस्तफाबाद में प्रधान पद के लिए जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी बदलापुर अर्चना ओझा एवं जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार-1, विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम 52-रखौली में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार और सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार मछलीशहर अजीत कुमार को नियुक्त किया गया है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular