Sunday, April 28, 2024
No menu items!

होटल प्रबंधक समेत दो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने होटल प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। मालूम हो कि कानपुर जनपद के गुन्नू खां का अहाता थाना कर्नलगंज कानपुर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इब्राहिम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि वह 17 मार्च 2022 को पालिटेक्निक के पास स्थित एक होटल में रुका था। वह अपनी मारुति इरडिगा कार को होटल के पार्किंग में खड़ा किया था। रात में होटल में रुकने व खाना खाने के बाद बेहोश हो जाने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान ठीक होने पर जब वापस गया तो उसकी गाड़ी गायब थी। इसके बारे में वादी ने होटल प्रबंधक सहित अन्य लोगों से काफी पता किया लेकिन उसकी कार का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को आदेशित किया कि मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करायी जाय। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 328 379 के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी सरायपोख्ता अरविंद सिंह को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular