Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पिंजरा पोल पशु अनाथालय का शताब्दी समारोह एवं गोपाष्टमी धूमधाम से सम्पन्न

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। अनादि काल से पूज्यनीय गोमाता, जीवन और जीविका की आधार एवं सम्पूर्ण सृष्टि की पालक हैं, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उन्नयन की कारक हैं। उक्त विचार पिंजरा पोल पशु अनाथालय (गौशाला) ढालगर टोला के शताब्दी समारोह पर आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव एवं संगोष्ठी ‘गोवंश की मानव जीवन में उपयोगिता’ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. गुरु प्रसाद सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद एवं निदेशक राष्ट्रीय दुग्ध विकास प्राधिकरण) ने कही। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति, कृषि, औषधि में गोमाता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र मिश्र विधायक बदलापुर ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित गौशाला के उन्नयन एवं योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से गोपालन, गो-सेवा व गो-रक्षा का प्रण लेने का आवाह्न किया। साथ ही रामचन्द्र जी प्रचारक प्रमुख काशी प्रान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक, डा. क्षितिज शर्मा, शशांक सिंह आदि ने गोवंश के संरक्षण एवं गौशाला की विकास पर अपनी बातें कही।

इसके पहले अतिथियों ने गोमाता की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलन कर गौशाला के ‘शुभ शताब्दी समारोह’ का शुभारंभ किया। पिंजरा पोल पशु अनाथालय (गौशाला) समिति के सचिव श्याम मोहन अग्रवाल ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए गौशाला की सौ वर्षों की यात्रा का क्रमवार विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि 1923 में स्थापित यह गौशाला अपने सीमित संसाधनों एवं जनमानस के सहयोग से संचालित है। वर्तमान में इस गौशाला में 56 गोवंश है जिसमें 16 गोवंश दुधारू हैं। उन्होंने सभी से कहा कि अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, पूर्वजों की पुण्यतिथि आदि अवसरों पर गौशाला आकर यथाशक्ति अपना सहयोग करें।

समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण हरलालका एवं सचिव श्याम मोहन अग्रवाल ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह तथा मुख्य अतिथि ने गौशाला के सतत् विकास में समर्पित दिनेश प्रकाश कपूर एवं गोपाल कृष्ण हरलालका को अंगवस्त्रम् एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री हरलालका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सेठ ‘ज़ेब्रा’ ने किया। भजन गायक अवनींद्र तिवारी ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डा. रामसूरत मौर्य चेयरमैन प्रतिनिधि नगर परिषद जौनपुर, विनय सिंह, अरविन्द उपाध्याय, डॉ. रजनीकांत द्विवेदी, संतोष त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंहानिया, जीत प्रकाश हरलालका, किशन हरलालका, सारिका सोनी, गौतम सोनी, नीरज शाह, आशीष गुप्त, उमापति केडिया, ओम प्रकाश जायसवाल, शशिभूषण यादव, मनीष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा’, डा. ब्रह्मेश शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular