Sunday, April 28, 2024
No menu items!

चौरा—काली माता मन्दिर नखास का हुआ भव्य श्रृंगार

छप्पन भोग के साथ हुआ भण्डारा, हजारों ने लिया प्रसाद
अभिषेक मयंक सहित अन्य कलाकारों ने बिखेरा जलवा


जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में स्थित चौरा—काली माता मन्दिर का वार्षिक श्रृंगार बीती रात धूमधाम से मनाया गया जहां अनुष्ठान के बाबत मन्दिर को आकर्षक विद्युत झालरों एवं फूल—मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया। माता रानी के श्रृंगार के बाद छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर आरती—पूजन किया गया जिसके बाद हलुआ, पुड़ी, चना, सब्जी, बताश आदि का प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजक अशोक जायसवाल गप्पू के नेतृत्व में आयोजित अनुष्ठान में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक अभिषेक मयंक के अलावा हरिओम खरवार, ज्योति सिंह, हरिओम तिवारी सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव—विभोर करते हुये थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, समाजसेवी विवेक सेठ मोनू, सपा नेता श्रवण जायसवाल, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, समाजसेविका डा. चित्रलेखा सिंह, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, डा. राम सूरत मौर्य, अपना दल एस के नेता पप्पू माली, ज्ञानेश्वर गुप्ता, मोती लाल यादव, महेश जायसवाल, लालचन्द्र निषाद, सभासद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह मुन्ना, डा. कमलेश निषाद, रागिनी तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवनीन्द्र तिवारी, नितिन जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जायसवाल एवं संचालन डा. हर्षित गुप्ता ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया। अन्त में अशोक जायसवाल एवं संतोष निषाद ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोपाल निषाद, अतुल जायसवाल, सूरज विश्वकर्मा, राकेश निषाद, रविकान्त निषाद, अमित कुमार, मुन्ना लाल निषाद, सुमन देवी, जुगनू पासवान, पुद्दू पहलवान, मोहित निषाद, सुमित जायसवाल, चुनमुन जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular